ख़बरिस्तान नेटवर्क : टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल न्यूजीलैंड टीम को हराकर चैंपियन बनी। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा और इसी वजह से इस टूर्नामेंट ने व्यूरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को 122 मिलियन लोगों टीवी पर देखा और 61 मिलियन लोगों ने जियो हॉट स्टार पर इसे देखा।
2023 वर्ल्डकप से ज्यादा मिली व्यूरशिप
टूर्नामेंट ने 2023 वर्ल्ड कप से इस बार 23% बेहतर प्रदर्शन दिखाया। टूर्नामेंट का वॉच टाइम 137 बिलियन मिनट स्टार स्पोर्ट्स पर रहा और वहीं जियो हॉटस्टार पर 110 बिलियन मिनट जो कि कुल मिलाकर 250 बिलियन मिनट रहा। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल में दर्शकों की संख्या टीवी पर 122 मिलियन और उसके साथ ही जियोहॉटस्टार पर 61 मिलियन तक पहुंच गई थी।
दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। बता दें कि यह वर्ल्ड कप फाइनल मैचों के बाद टीवी इतिहास में देखे जाने वाला दूसरा सबसे अधिक रेटिंग हासिल करने वाला मैच बना। इस मैच को टीवी पर 230 मिलियन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 53 बिलियन का वॉच-टाइम मिला।
भारत-पाक ने बढ़ाई टेलीविज़न रेटिंग
इस टूर्नामेंट में भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाला मैच भारत बनाम पाकिस्तान का रहा। इस बार मुकाबले को टीवी पर 26 बिलियन मिनट से ज़्यादा देखा गया। जबकि विश्वकप 2023 के भारत-पाकिस्तान मैच को 19.5 बिलियन मिनट देखा गया था। इस चैंपियंस ट्रॉफी के मैच ने 10.8% से अधिक टेलीविज़न रेटिंग भी हासिल की।