Akshay Kumar becomes 'Thanos' of horror universe, entry in Stree 3 sealed : साल 2024 अक्षय के लिए फिल्मों के मामले में अच्छा नहीं था। बॉक्स ऑफिस पर उनकी कई बड़ी फिल्में फ्लॉप रही थी लेकिन स्त्री 2 उनके लिए बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में कई बड़े स्टार्स ने कैमियो किया था, जिसमें अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया शामिल हैं। इस फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी डबल डोज था। इस फिल्म में अक्षय की कॉमेडी लोगों को बेहद पसंद आई थी। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है। ऐसे में 'स्त्री 3 में उनकी मौजूदगी को लेकर फैंस काफी एकसाइटेड हैं।
दो साल बाद रिलीज होगी 'स्त्री 3'
हाल ही में मैडॉक फिल्म्स ने अपनी आगामी लाइन-अप की घोषणा की है. जिसमें बताया गया कि 'स्त्री 3' दो साल बाद 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'स्काई फोर्स' के ट्रेलर लॉन्च पर जब अक्षय से पूछा गया कि क्या आप प्रोड्यूसर दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होंगे? इस पर अक्षय कहते हैं 'मैं क्या कह सकता हूं। यह तो निर्माता दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ही तय करेंगे। उन्हें ही पैसा लगाना है और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है।
स्त्री 2 और स्त्री 3 में अक्षय का रोल
स्त्री 3 में अक्षय कुमार की भूमिका को कन्फर्म करते हुए दिनेश ने कहा, 'बेशक, वह हमारे यूनिवर्स का हिस्सा है। वह हंसते हुए कहते हैं, वह तो हमारा थानोस है। आपको बता दें कि थानोस मार्वल कॉमिक्स का एक सुपरविलेन है। स्त्री 2 में अक्षय कुमार ने कैमियो निभाया था। इसमें अक्षय कुमार को सरकटा के आखिरी जिंदा वंशज के रूप में दिखाया गया था जिनके पास भूत को वश में करने की शक्ति है। स्त्री 2, 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
8 हॉरर कॉमेडी फिल्में लाइन-अप
हाल में मैडॉक ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्मों का एलान किया था। इसमें स्त्री 3 भी शामिल थी। ऐसे में अक्षय इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं ये सवाल उनके फैंस को परेशान कर रहा था। जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने साफ कर दिया है। साल 2025 में मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले तीन बड़ी फिल्में -'थामा', 'शक्ति शालिनी' और 'चामुंडा' बन रही हैं तो वहीं अगले साल 2026 में 14 अगस्त को 'भेड़िया 2' और 4 दिसंबर को 'चामुंडा' रिलीज होगी। साल 2028 में 11 अगस्त को 'पहला महायुद्ध' और 18 अक्तूबर को 'दूसरा महायुद्ध' रिलीज होगी।