कमर्शियल गैस सिलेंडर के बाद अब हवाई सफर करना भी मंहगा हो गया है। दशहरे और दीवाली से पहले एयरलाइन कंपनियों ने हवाई किराया बढ़ा दिया है। कई घरेलू रूट की टिकटों की कीमतें 20 से 30 हजार के पार पहुंच गई है। ऐसे में अगर आप हवाई सफर करना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। वहीं कुछ एयरलाइन कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए कई ऑफर्स भी दे रही हैं।
लोगों ने करवाई एडवांस बुकिंग
इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा। वहीं दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर के बीच में हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन में लोग बड़ी संख्या में अपने घरों को जाते हैं जिसका असर हवाई किराए पर दिखता है। दशहरा और दिवाली से कई महीने पहले ही लोग बड़ी संख्या में टिकट बुकिंग के लिए कोशिश करते हैं। उन्हें सस्ते हवाई टिकट की उम्मीद रहती है, लेकिन कंपनियों के डिस्काउंट ऑफर के बाद भी हवाई किराए आसमान छू रहे हैं। त्योहारी सीजन में फ्लाइट एडवांस बुकिंग की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है
इन रूट पर महंगे किए गए टिकट
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली 2024 में पिछले साल की तुलना में हवाई किराए में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यह तेजी बुकिंग के तीन महीने पहले से ही देखी जा रही है। कई लोकप्रिय घरेलू रूट्स के एकतरफा किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मुंबई से पटना के बीच हवाई किराए अभी से ही 20,000 रुपये से अधिक हो गया है। वहीं बेंगलुरु से वाराणसी और बेंगलुरु से पटना का किराया 24,000 से 30,000 रुपये की बीच पहुंच गया है।