पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की जैसे ही फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आए तो दिलजीत किसानों के निशाने पर आ गए और अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि दिलजीत को किसानों की फिक्र होती तो वह शंभू बॉर्डर आता और हमारे लिए आवाज उठाता।
किसानों की फिक्र होती तो हमारी चिंताए सुनते
किसानों का कहना है कि अगर दिलजीत को किसानों की फिक्र होती तो वह शंभू बॉर्डर पर डल्लेवाल जी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आते, हमारी चिंताओं को सुनते और अपने पुराने बयानों पर कायम रहते। इसके बजाय पीएम मोदी से मिलना उनके इरादों पर संदेह पैदा करता है।
दिलजीत किसानों के हक में उतरे थे
आपको बता दें कि दिलजीत कई मौकों पर किसानों के हक में उतरे थे। उन्होंने किसानों को लेकर कई बार सरकार को घेरा है, साल 2020 में वह सिंघु बॉर्डक पहुंचे थे, जहां दिलजीत ने किसानों के हक की आवाज उठाई थी और सरकार को सलाह मानने के लिए कहा था।
दिलुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में हैं दिलजीत
आपको बता दें कि साल 2024 में दिलजीत दोसांझ ने पूरे देश में दिलुमनाटी टूर किया। इस दौरान वह देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में गए। उनके इस शो को काफी पसंद किया गया और सोशल मीडिया पर भी उनकी दीवानगी देखने को मिली। साल के आखिरी दिन दिलजीत ने अपने शहर लुधियाना में शो कर अपने टूर को खत्म किया