दक्षिण कोरिया के बाद कनाडा में विमान लैंडिंग के बाद रनवे पर एक हिस्से में आग लग गई। इस हादसे के बाद एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 80 लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, विमान के लैंडिंग दौरान किसी तकनीकी समस्या के कारण आग लग गई। लेकिन विमान के चालक दल ने तुरंत आपातकालीन लैंडिंग प्रक्रिया शुरू की और यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे।
हादसे के बाद दमकल और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, रनवे पर विमान का एक टायर सही तरीके से नहीं खुल पाया। जिसके कारण विमान का बैलेंस बिगड़ गया और विमान का पंख रनवे से रगड़ने लगा, जिससे आग लग गई।
साउथ कोरिया विमान क्रैश में 179 यात्रियों की मौत
साउथ कोरिया में रविवार को 181 लोगों को ले जा रहा जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग समय क्रैश हो। इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई। योनहाप न्यूज एजेंसी ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के हवाले से बताया कि विमान में दो लोग जीवित बचे हैं, जबकि अन्य सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है।