जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में अफगानियों ने पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास(Embassy) पर हमला कर दिया। वहीं पाकिस्तानी झंडा उतार दिया और अपने साथ ही ले गए। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानियों का एक ग्रुप पाकिस्तान दूतवारा के गेट पर चढ़ जाता है और सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़ जाता है। इस दौरान वे उपर चढ़कर पाकिस्तानी झंडा गिरा देते हैं।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि विदेशी दूतावासों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जर्मन सरकार की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी दूतावासों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। पाकिस्तानी राजनयिक अधिकारियों को फ्रैंकफर्ट में जर्मन अधिकारियों की ओर से जांच का आश्वासन दिया गया है।
कई लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जर्मन अधिकारियों ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनकी जांच की जा रही है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बोला धावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रैंकफर्ट में विरोध प्रदर्शन के दौरान अफगान नागरिकों ने पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास पर धावा बोला, पत्थरबाजी की और पाकिस्तानी झंडा भी उतार दिया। अफगान नागरिकों ने पाकिस्तानी झंडा जलाने की भी कोशिश की।