जालंधर मॉडल टाउन में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने अवैध रूप से लगे सड़कों पर बोर्ड और गलत नंबरों वाली गाड़ियों में घूमने वालों पर एक्शन लिया। इस दौरान पुलिस ने कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के बोर्ड तोड़ दिए। वहीं कई थार समेत कई गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया।
कार्रवाई के दौरान हुई बहसबाजी
जैसे ही पुलिस शोरुम के बाहर लगे बोर्ड्स को हटाने लगी तो कर्मचारी इसका विरोध करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों की पुलिस के साथ बहसबाजी भी हुई। पर पुलिस ने अवैध रूप से लगे सभी बोर्ड हटा दिए।
इस दौरान कारों में लगी काली फिल्में उतरवाईं। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने एक थार भी जब्त की है जिस पर नंबर प्लेट की जगह नागनी लिखा हुआ था। जिसे पुलिस जब्त करके अपने साथ ले गई।
मसंद चौक से लेकर मॉडल टाउन तक की गई कार्रवाई
नगर निगम के अधिकारी अंकुर भट्टी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की तह बाजारी टीम की तरफ से यह जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। यह ऑपरेशन ट्रैफिक की समस्या और अवैध कब्जे को लेकर किया गया। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मसंद चौक से लेकर मैंबरो चौक, लतीफपुरा से लेकर मॉडल टाउन में अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की गई है।