Jalandhar News बस स्टैंड के पास पासपोर्ट ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर लगी रेहड़ियों को नगर निगम अधिकारियों ने हटवा दिया। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस बात को लेकर रेहड़ी वालों में पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह प्रति काफी रोष है।
वहीं पासपोर्ट ऑफिस के बाहर एडवोकेट्स को अपनी दुकानों के बाहर पार्किंग न मिलने को लेकर भी पासपोर्ट अधिकारी प्रति रोष जाहिर किया जा रहा है। इस संबंधी एडवोकेट्स हरसंत डोगरा और मुनीष महाजन ने पासपोर्ट अधिकारी के साथ मीटिंग भी की। लेकिन कोई नतीजा नही निकला।
पासपोर्ट अधिकारियों ने जानबूझ कर हटवाई रेहड़ियां
पासपोर्ट ऑफिस के बिल्कुल सामने रेहड़ी लगाने वाले हीरा सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से दुकानदारी कर रहे है। पासपोर्ट अधिकारी पर आरोप लगाते हुए हीरा सिंह ने कहा कि अफसर ने शिकायत करके जानबूझ कर उनकी रेहड़ियों को हटवाया है। जबकि कोई भी ट्रैफिक प्रभावित नहीं हो रहा। इस बारे में उनकी मिन्नतें भी कर चुके हैं। कोई वार्निंग नहीं दी गई। सीधा उनका सामान फुटपाथों से हटवा दिया गया है।
दविंदर गुजराल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पासपोर्ट अधिकारी के कहने पर सिक्योरिटी गार्ड हर रोज उन्हें आकर कहता था कि रेहड़ियां हटा लो। हमने कहा भी कि हमें दो दिन का समय दे दीजिए। लेकिन एक नही सुनी। उनका सामान और रेहड़ी हटवा दी गई है।
पार्किंग की जगह भी नहीं दे रहा पासपोर्ट अधिकारी
एडवोकेट हरसंत डोगरा ने बताया कि पुड्डा ग्राउंड में पासपोर्ट ऑफिस बना है और जीएसटी विभाग का भी। एक तो ग्राउंड के बाहर कोई भी पीने वाले पानी का प्रबंध नहीं है और दूसरा न ही शौचालय है।
आरोप लगाते हुए हरसंत डोगरा ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह कहता है कि उनके दफ्तर के सामने कोई भी वाहन पार्क नहीं होने दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बिना वजह रस्सी लगाई हुई है ताकि कोई भी अपनी गाड़ी पार्क न कर सके। इन सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने आरटीआई डाली हुई है। जिसको लेकर पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह के साथ बुधवार को मीटिंग है।
हर रोज 1000 के करीब लोग आ रहे सुविधाएं ही नहीं है
ए़डवोकेट मुनीष महाजन ने बताया कि पासपोर्ट ऑफिस में हर रोज 1 हजार से अधिक लोग आने शुरु हो चुके हैं। पासपोर्ट के बाहर बेवजह गाड़ियां पार्क करवाई हुई हैं। इसलिए ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। लेकिन इसमें किसी भी रेहड़ी वाले का कसूर नही है। इतने बड़े आफिस के बाहर किसी के बैठने तक का इंतजाम नहीं है। जो कुर्सियां लगाई गई हैं। वह कम है। जबकि लोग ज्यादा आते हैं। ऑफिस के बाहर पीने वाले पानी और शौचालय का प्रबंध होना चाहिए।
पासपोर्ट अधिकारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
वहीं इस बारे में पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि रेहड़ी वाले जो भी आरोप लगा रहे हैं। वह बेबुनियाद हैं। उन्होंने उनकी रेहड़ियां नहीं हटवाई हैं। बल्कि उनके पास आकर एजेंट्स बैठते हैं। वहीं पासपोर्ट ऑफिस के बाहर रस्सी इसलिए लगाई है ताकि कोई भी क्लाइंट्स आए और जब बाहर निकलकर इन एडवोकेट्स के पास जाए तो ये न सुनने को मिले कि पासपोर्ट अधिकारी मिला हुआ है।
क्योंकि उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं। वह सब गलत हैं और झूठे हैं। पीसीसी को लेकर किसी तरह की परेशानी लोगों को नहीं आने दी जा रही है। शनिवार को भी पासपोर्ट ऑफिस खुल रहा है और वेटिंग कम की जा रही है। Jalandhar News