उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई । जबकि 23 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। यह हादसा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना एरिया का है। जहां, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
हादसे में 23 लोग घायल
घटना में 23 श्रद्धालु घायल हुए है। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरु किया। पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी लोग महाकुंभ में गंगा स्नान करने गए थे। प्रयागराज से नोएडा वापस लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।
ड्राइवर को नींद आने के करण हुआ हादसा
हादसे में करीब 14 महिलाएं और 7 पुरुष घायल हुए है। दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई भेजा गया है। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।