ख़बरिस्तान नेटवर्क : बठिंडा में जेल में तैनात ASI 45 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान ASI गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी ASI को उस समय पकड़ा जब वह वर्दी में चिट्टा छिपाकर लेकर जा रहा था।
ट्रैप लगाकर किया अरेस्ट
जानकारी के मुताबिक जेल अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि आरोपी ASI गुरप्रीत सिंह नशे की सप्लाई करता है। जब लगातार शिकायतें मिलती रहीं तो जेल अधिकारियों को शक हुआ औरर उन्होंने गुरप्रीत सिंह के ऊपर नजर रखनी शुरू कर दी। जिसके बाद शनिवार को जब वह घर जाने लगा तो पुलिस ने उसकी चैकिंग की।
चैकिंग के दौरान ASI गुरप्रीत सिंह की वर्दी से 45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। नशे के मामले में उस पर केस दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब में चल रही है नशे के खिलाफ मुहिम
आपको बता दें कि पंजाब सरकार नशा के खिलाफ मुहिम चला रही है। जिसके तहत नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों में पंजाब पुलिस ने कई नशा तस्करों के घर पर बुलडोजर चलाएं तो वहीं कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। पंजाब सरकार राज्य से नशे को जड़ से खत्म करना चाहती है।