पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटियाला में तैनात ASI को 6 लाख रिश्वत लेने और 4 लाख और मांगने के आरोप में अरेस्ट किया है। विजिलेंस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
अदालत में किया जाएगा पेश
शिकायतकर्ता ने कहा कि ASI रघुवीर सिंह दर्ज मामले की जांच में 10 लाख रूपए मांग रहा है। वह पहले ही 6 लाख रिश्वत ले चुका है। बाकी रकम की मांग करने के मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे मंगलवार माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
भ्रष्टाचार की करें शियकायत
शासन सुधार और लोक शिकायत विभाग ने व्हाट्सएप चैटबॉट आधारित एंटी-करप्शन एक्शन लाइन (ACAL) विकसित की है, जिसका उपयोग विजिलेंस ब्यूरो द्वारा नंबर 9501200200 का उपयोग करके व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को स्वीकार करने और जिला स्तर तक ऑनलाइन मोड में सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को संसाधित करने के लिए किया जाता है। कोई भी नागरिक जो पंजाब में कहीं भी अपनाए जा रहे भ्रष्ट आचरण के बारे में शिकायत करना चाहता है , उचित कार्रवाई के लिए व्हाट्सएप नंबर 9501200200 के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकता है।