आम आदमी पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है। वहीं इस बीच तिहाड़ जेल प्रशासन का बड़ा बयान सामने आया है। प्रशासन का कहना है कि बीते दिन शनिवार(20 अप्रैल) को केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एम्स के सीनियर एक्सपर्ट से बात करवाई थी।
जेल में सामान्य डॉक्टर
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेल में एक सामान्य डॉक्टर है। उनकी सिफारिशों पर ये सब हेरफेर किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 12 सालों से डायबिटीज है और वह इंसुलिन लेते है। इंसुलिन लेने से ही उनकी डायबिटीज कंट्रोल होती है। वह रोज 50 यूनिट इंसुलिन लेते है। एक्सपर्ट ने बताया कि ना तो केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया और न हीं डॉक्टरों ने इंसुलिन का सुझाव दिया।
दिल्ली के मंत्री ने लगाए मारने के आरोप
सौरभ भारद्वाज ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किस तरह केंद्र सरकार निर्वाचित दिल्ली के मुख्ममंत्री को मारने की साजिश रच रही है। जानकारी मुताबिक जेल प्रशासन ने बताया कि एम्स के सीनियर एक्सपर्ट्स ने केजरीवाल को आश्वस्त किया कि कोई गंभीर समस्या नहीं है। डॉक्टरों ने उन्हें निर्धारित दवाएं जारी रखने की सलाह दी जिनका नियमित तौर पर मूल्यांकन और समीक्षा की जाएगी।
दवाइयों और डाइट चार्ट मांगा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एम्स के सीनियर्स के अलावा, आरएमओ तिहाड़ और एमओ तिहाड़ मौजूद थे। एम्स के सीनियर एक्सपर्ट ने सीजीएम (ग्लूकोज मॉनिटरिंग सेंसर) का पूरा रिकॉर्ड और केजरीवाल की ओर से ली जा रही डाइट और दवाईयों का विवरण मांगा।
आप नेता जेल के बाहर लेकर पहुंचे इंसुलिन
वहीं केजरीवाल को जेल में इंसुलिन न दिए जाने को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी तिहाड़ जेल के बाहर इंसुलिन लेकर पहुंची हैं। आतिशी का कहना है कि वो तिहाड़ जेल प्रशासन को इंसुलिन की डोज सौंपना चाहती हैं। इस मौके पर आम नेताओं के साथ ही पार्टी के समर्थक भी तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हो गए।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।