लोकसभा चुनावों को आचार संहिता लागू है। पुलिस बल भारी मात्रा में तैनात किया गया है। लेकिन इसके बावजूद सरेआम गोलियां चलने की खबर सामने आई है। इस बार गोलियां आम आदमी पार्टी से भुच्चो मंडी के विधायक मास्टर जगसीर सिंह पर चली है। गनीमत ये रही कि वह बाल बाल बच गए।
2 आरोपी गिरफ्तार और 2 फरार
बताया जा रहा है कि विधायक जगसीर सिंह पर हमलावरों ने सीधी फायरिंग कर दी और विधायक पर फॉर्च्यूनर चढ़ाने की कोशिश की गई। वहीं इस हमले में पुलिस ने 4 आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 अभी फरार चल रहे हैं।
इस मामले को लेकर डीएसपी हर्षप्रीत सिंह का बयान सामने आया है। डीएसपी ने कहा कि उनकी टीम इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है। मामला भुच्चो ट्रक यूनियन 100 से 150 लोग धरना लगा बैठे हुए थे।
धरने पर बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग गाड़ी में आए और धरने पर बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति और विधायक सहित अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। पीड़ित ने कहा कि गाड़ी में सवार उक्त हमलावारों ने उस पर विधायक पर गोलियां चलाई। गनीमत किसी को कोई गोली नहीं लगी।
पीड़ित ने कहा कि जिसके बाद हमलावार चौंकी में चले गए। उन्होंने कहा कि इन पर जवाबी कार्रवाई की जाए, नहीं तो यह कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है। इस दौरान हमलावार की पिस्तौल उससे जमीन पर गिर गई। जिसके बाद लोगों ने 2 व्यक्तियों को काबू कर लिया और उनकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके मामले में वह चौकी में शिकायत लेकर आए थे। इस दौरान एक पक्ष ने हवा में फायर किए है, जिसे काबू कर लिया गया, लेकिन इसमें विधायक के साथ उनका कोई लेना-देना नहीं है और ना ही उन पर अटैक किया गया है। ऐसे में अब कौन सच कह रहा है कौन झूठ यह मामले की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।