जालंधर में साइबर ठग का मामला सामने आया है। एक युवक को गुगल से नंबर लेकर कॉल करना महंगा पड़ गया जब उसके साथ लाखों की ठगी हो गई। ऑनलाइन देसी घी की डिलीवरी न होने पर ग्राहक ने गूगल से नंबर लेकर कॉल की थी। जिसके बाद एक साइबर ठग का फोन आया। उसने पीड़ित के खाते से 1.21 लाख रुपए ठग लिए।
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी है। जांच के बाद कैंट थाने की पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के एमडी साबिर, फरीदा, अबदा प्रवीण और महाराष्ट्र के सचिन सूर्यकांत के रूप में हुई है।
देसी घी ऑनलाइन ऑर्डर किया था
पीड़ित की ओर से पुलिस को दी शिकायत में शिव कुमार निवासी गांव बडिंग ने बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान एक साइट से देसी घी ऑर्डर किया था। लेकिन जब डिलीवरी नहीं हुई तो उसने गूगल पर कंपनी के पेज से फोन नंबर लेकर फोन किया।
बातों-बातों में 1.21 लाख रुपए उड़ा लिए
इसी बीच साइबर ठग का फोन आया और बातों-बातों में पीड़ित के खाते से 1.21 लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।