खबरिस्तान नेटवर्क: अमृतसर के बटाला से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। बटाला के पास वाले गांव मिरजाजान के सरकारी स्कूल में पेपर देकर घर जा रहे दो बच्चों की मौत हो गई है। दोनों बच्चे गाड़ी में बैठकर जा रहे थे इसी दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना किला सिंह के एस.एच.ओ ने कहा कि दोनों बच्चों का नाम चन्नबीर सिंह और गोपी बताया जा रहा है।
10वीं में पढ़ते थे बच्चे
एस.एच.ओ ने दोनों बच्चों की जानकारी देते हुए कहा कि वह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल भुल्लर में 10वीं क्लास में पढ़ते थे। दोनों अपने गांव मिराजाजान के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बोर्ड का पेपर देकर आ रहे थे। दोनों बच्चे कंप्यूटर का पेपर देकर कार में से वापिस जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। इससे तेज रफ्तार में चल रही गाड़ी गांव मिरजाजान में बनी एक फैक्टरी की दीवार में टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई।