पंजाब से केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के करीबी को विदेश से धमकी भरा फोन आया है। जगराओं के गांव रसूलपुर मल्ला के रहने वाले एक व्यक्ति ने पूर्व सरपंच व भाजपा नेता गुरसिमरन सिंह को फोन करवाया और कहा कि वह भाजपा छोड़ दे या फिर जिंददी छोड़ दे।
जानकारी के मुताबिक,थाना हठूर में इस संबंध में पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद गांव रसूलपुर के रहने वाले दो लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान गुरप्रीत सिंह गोपी और हरविंदर सिंह भीमी निवासी रसूलपुर मल्ला के रूप में हुई है।
2018 में बना था सरपंच
थाना हठूर के एएसआई मनोहर सिंह ने कहा कि वह भाजपा नेता गुरसिमरन सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनकी शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 2018 से 2024 तक गांव का सरपंच रहा है। 20 मई 2024 को उसने भाजपा ज्वाइन कर ली। इस दौरान पार्टी ने उसे जिले की टीम का वाइस प्रधान नियुक्त कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया से आया धमकी भरा फोन
कुछ समय पहले हुए पंचायत चुनावों में उस ग्रुप के साथ लिंक रखने वाले व्यक्ति को सरपंच चुना गया। इस दौरान उसके गांव के रहने वाले आरोपी गुरप्रीत सिंह ने आस्ट्रेलिया से फोन कर धमकियां देनी शुरू कर दी कि भाजपा पार्टी को छोड़ दे नहीं तो हमें छुड़वानी आती है।
बेटे को बी मारने की दी धमकी
उसने बताया कि, इसके बाद फिर पंचायत चुनावों वाले दिन आरोपी का फिर फोन आया, जिसे उसके बेटे ने उठाया तो आरोपी ने उसके बेटे को धमकी देते कहा कि अपने पापा से बात करवाए लेकिन जब उसके बेटे ने कहा कि वह चुनावों में गिनती करवा रहे हैं, वहां फोन नहीं जा सकता। जिसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया।
लेकिन उसके कुछ समय बाद फिर फोन आया तो उसने खुद फोन उठा लिया तो आरोपी धमकी देते कहा कि भाजपा छोड़ दे, अगर भाजपा ना छोड़ी तो तुम्हारे साथ साथ अब तुम्हारे बेटे को भी मारेंगे। जिसके बाद उसने आरोपी का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।
पूर्व पंच के बेटे के साथ कॉन्फ्रेंस लगा कॉल की
पूर्व सरपंच ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसके गांव के रहने वाले पूर्व पंच के बेटे हरविंदर सिंह के फोन के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल लगा कर जान से मारने की धमकी दी। इसे लेकर जब उसने हरविंदर सिंह के साथ बात कर कहा कि तुम ने गुरप्रीत सिंह के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बात करवा कर गलत किया, तो हरविंदर सिंह ने कहा कि उसकी सहमति से कॉल की गई थी।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद आरोपी उसे लगातार मैसेज कर धमकियां देता रहा। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।