सिंगापुर से दिल्ली आए एक विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पार्किंग-वे पर खड़ा विमान धीरे-धीरे कर के पीछे जाने लगा। जानकारी के अनुसार पायलट पार्किंग ब्रेक लगाना भूल गया था। जिसकी वजह से विमान थोड़ा पीछे लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित उतर गए।
ब्रेक लगाना भूल गया था पायलट
यह घटना 25 नवंबर को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 रात करीबन आठ बजकर 14 मिनट की है। सिंगापुर से आई SQ406 फ्लाइट का A380 विमान लैंडिंग के बाद पार्किंग बे में खड़ा किया जा रहा था। तभी पायलटों से एक चूक हो गई। वे पार्किंग ब्रेक लगाना भूल गए। पार्किंग बे ढलान होने के कारण विमान पीछे की ओर लुढ़कने लगा। हालांकि पायलटों को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ब्रेक लगा दिए। इससे विमान रुक गया और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।
इस दौरान विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान में तैनात क्रू के एक सदस्य को जांघ पर हल्की सी चोट आई है, जिसका इलाज कर उन्हें ड्यूटी पर वापस भेजने की अनुमति दे दी गई है।