अमृतसर के बटाला रोड पर देर रात एक धागा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों को मौके पर बुलाया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। जिस कारण पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई और अंदर पड़ा करोड़ों रुपए का सामान जल गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं
फैक्ट्री मालिक ने आगे बताया कि जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कोई नहीं था। आग लगने के बाद मुझे इस घटना की जानकारी मिली और मैं तुरंत मौके पर पहुंचा। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले रखा था। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।