जालंधर के मिठापुर इलाके के अलीपुर गांव में देर रात एक घर में आग लग गई। आग करीब देर रात 10 बजे लगी, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना के दौरान सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे
एक घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं
जानकारी देते हुए मकान मालिक सनी ने बताया कि उनके घर में देर रात 10 बजे आग लगी, जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई , जिसके करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। तब तक घर का लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। लोगों का कहना है कि जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक लोगों की मदद से ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था।
घटना के दौरान सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे
इस मौके पर रोष जाहिर करते सनी ने कहा कि लगभग 10 बजे घर में आग लगी थी। घटना के दौरान सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे।विभाग को सूचना देने के एक घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि घर के सदस्यों और इलाके के लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग पर खुद ही काबू पाया। उन्होंने कहा कि यदि दमकल विभाग की गाड़ियां समय पर पहुंचती तो शायद लाखों का नुकसान होने से बचाया जा सकता था।