लुधियाना के विश्वकर्मा चौक के पास एक साइकिल सीट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में फैक्ट्री में काम कर रहे तीन लोग आग की चपेट में आ गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसे में 2 की गई जान
आग इतनी तेजी से फैली कि आग की चपेट में आए दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शवों को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है । फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के विधायक मौके पर पहुंचे।