जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ी को रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए हैं। इन सभी को सीएम भजनलाल ने खुद अस्पताल में भर्ती कराया है। यह हादसा जयपुर में जगतपुरा के NRI सर्किल के पास हुआ।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने घायलों को खुद पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार यहां से सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला गुजर रहा था। लेकिन अचानक काफिले के सामने रॉन्ग साइड से आ रही कार टकरा गई। हादसे के बाद भजनलाल गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। 2 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल और 3 घायलों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।