महाकुंभ में स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे यात्रियों से भरी डबल डेकर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बन गई। इस बस में 53 यात्री सवार थे, जिनमें से 52 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि इस आग में बस में सवार एक यात्री की जलने से मौत हो गई।
चालक और यात्रियों में हड़कंप
यह हादसा फिरोजाबाद के थाना मटसेना इलाके में हुई । इस दौरान एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। जैसे ही बस में धुआं और लपटें उठने लगीं, चालक और यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।
बस में सवार थे 53 यात्री
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। बस में राजस्थान के नागौर जिले के यात्री महाकुंभ स्नान के बाद वापस जा रहे थे । लेकिन रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लग गई। बस में करीब 53 यात्री थे, लेकिन एक यात्री पवन शर्मा बस के अंदर सोता रह गया और उसकी जलकर मौत हो गई। पवन के परिजन भी बस में सवार थे।
10 लोगों की मौत
बता दें कि वहीं प्रयागराज में शुक्रवार रात करीब ढाई बजे बोलेरो की बस से टक्कर हो गई थी । इस दौरान करीब 10 लोगों की मौत हो गई, साथ ही 19 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सभी मृतक छत्तीसगढ़ के थे और बोलेरो में सवार थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ था। महाकुंभ का आज 34वां दिन है। अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है।