पंजाब में ब्यास के पास सवारियों से भरी बस का ईटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली के एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी आधिकारिकी पुष्टि नहीं की गई है। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे तक उड़ गए। वहीं कई लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं।
राहगीरों ने बस से सवारियों को निकाला
ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक्सीडेंट होने के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। जिसे सुन आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। वे बिना किसी देरी के वहां पहुंचे और बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। इस दौरान कईयों के शरीर से खून बह रहा था। लोगों ने इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
इस हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। क्योंकि बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर होने के कारण वहां पर लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई। हादसे में जख्मी लोगों को ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए भेज दिया गया है।