खबरिस्तान नेटवर्क: पंचकूला में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में थार ने लड़की को कुचल दिया है। हादसा सेक्टर 20 में हुआ और लड़की की मौत हो गई है। वहीं जिस थार से हादसा हुआ है उसका आरोपी मौके से ही फरार हो चुका है। सुत्रों की मानें तो थार चलाने वाला रॉन्ग साइड में ड्राइविंग कर रहा था। उसने इस दौरान सड़क पर चल रही युवती को चपेट में ले लिया। थार से टकराने के कारण लड़की को गंभीर चोटें भी आई। उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए भी भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
पिता ने दी हादसे की जानकारी
सामने आई जानकारी की मानें तो थार को कोई महिला चला रही थी। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा बीते दिन शाम कालका-जीरकपुर हाईवे पर सेक्टर 20 के पास हुआ। पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी ऋचा नौकरी करती थी। वह शाम को जॉब से छुट्टी करके घर जा रही थी। इसी दौरान सैक्टर 20 के पास हाईवे पर फुटपाथ पर पैदल जाते हुए कालका की ओर से तेज रफ्तार में गाड़ी ने सड़क पर उसे टक्कर मार दी।
परिजनों ने किया प्रदर्शन
आरोपी थार चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लड़की के परिजनों ने प्रदर्शन भी किया है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं और उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना खत्म करवा दिया। सेक्टर-20 के थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना जैसे पुलिस को मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंच गए। थार चलाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसको गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।