पंजाब में भाजपा के आज 6 उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री व भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत सबसे पहले सुबह करीब साढ़े 11 बजे जालंधर में सुशील कुमार रिंकू के साथ नामांकन भरवाने पहुंचेंगे। इसके बाद वह होशियारपुर में अनीता सोमप्रकाश का नामांकन भरवाएंगे। आखिरी में शेखावत गुरदासपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू का नामांकन भरवाएंगे।
लुधियाना में विजय रुपाणी भरवाएंगे बिट्टू का नामांकन पत्र
वहीं इसी तरह लुधियाना में रवनीत बिट्टू के नामांकन भरवाने के लिए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी उनके साथ मौजूद रहेंगे। वहीं नरिंदर रायना श्री खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना का नामांकन भरवाने के लिए जाएंगे। अमृतसर से उम्मीदवार तरणजीत संधू के नामांकन पत्र भरने के लिए जय शंकर उनके साथ जाएंगे।
14 मई है नामांकन भरने की आखिरी तारीख
इलेक्शन शेड्यूल के मुताबिक 7 मई मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख 14 मई है। 15 मई बुधवार को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी। रीजैक्शन के बाद बचे हुए उम्मीदवार 17 मई शुक्रवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
पंजाब में 1 जून को होगी वोटिंग
17 मई को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के दो हफ्ते बाद 1 जून को वोटिंग होगी। इसके तीन दिन बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे। चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन ने ऑब्जर्वर भी तैनात कर दिए गए हैं।