ख़बरिस्तान नेटवर्क : बरनाला के भदौड़ में 25 नकाबपोश हमलावरों ने FCI के गोदाम के बाहर खड़े ट्रकों पर हमला कर दिया। ट्रकों में तोड़-फोड़ के साथ हमलावरों ने 8 लोगों को भी पीटा, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की पहचान नवनीत कुमार, नजीर खान, सुरेंद्र सिंह, मिंटा सिंह, अख्तर खान, बंद सिंह, गुरदीप सिंह और सोनू के रूप में हुई है।
सुबह-सुबह किया गया हमला
घटना के बारे में आप नेता जगतार सिंह धनौला ने बताया कि उनके बेटे मनिंदर सिंह के पास सरकारी गोदाम से माल उठाकर रेलगाड़ी में लोड करने का टेंडर मिला है। इस काम ही भदौड़ के कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जिस कारण आज सुबह-सुबह 7 बजे हमलावरों ने खड़े ट्रकों के साथ तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी।
रोकने आए लोगों को पीटा
उन्होंने आगे बताया इस दौरान उन्हें रोकने के लिए जब लोग पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिसमें 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और उनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। सभी हमलावरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह को कपड़े से ढंका हुआ था।
आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं इस मामले पर भदौड़ पुलिस स्टेशन के इंचार्ज गुरविंदर सिंह ने कहा कि जो भी आरोपी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हम आश्वासन देते हैं कि पीड़ितों को इंसाफ दिलाएंगे।