ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जहां एक मिनी बस पलट गई। हादसा उधमपुर के करीमची इलाके में हुआ है। इस हादसे में स्कूली स्टूडेंट्स समेत कुल 13 लोग घायल हो गए। घायलों में ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मिनी बस करीमची से उधमपुर की तरफ जा रही थी। तभी अचानक ओवरटेक करने की कोशिश में ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका ईलाज चल रहा है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया गया। साथ ही ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।