ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में एक पॉश इलाके में उस समय दहशत फैल गई जब एक खाली प्लॉट से एक साथ 12 ज़हरीले सांप निकल आए। सांप को देखकर लोगों के बीच दहशत फैल गई। जिसके बाद लोगों ने सपेरे को बुलाया, फिर जाकर सांप को पकड़ा गया। पकड़े गए सांपों में एक कोबरा और तीन जोड़े नर-मादा सांप शामिल थे।
घटना और स्थानीय लोगों की चिंता
यह घटना सूर्य एन्क्लेव में ट्रिनिटी कॉलेज के पास एक खाली प्लॉट के पास हुई। स्थानीय निवासी अमित सहगल ने बताया कि सबसे पहले उनके पड़ोसी शर्मा ने सांपों को देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कॉलोनी के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी।
निवासियों ने तुरंत दो सपेरों को मौके पर बुलाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे अक्सर इस खाली प्लॉट के पास खेलते हैं, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। निवासियों का मानना है कि प्लॉट में जमा कचरे और गंदगी के कारण ही इतनी बड़ी संख्या में सांप बाहर निकले हैं।
घंटों की मशक्कत के बाद काबू
बुलाए गए दोनों सपेरों को सांपों को काबू करने में कई घंटे लग गए। घंटों की मशक्कत के बाद, उन्होंने एक-एक करके दर्जन भर सांपों को पकड़ा। इतने सारे ज़हरीले सांपों को देखकर इलाके के निवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया। सभी सांपों को काबू करने के बाद, सपेरे उन्हें अपने साथ ले गए।