चंडीगढ़ में गाड़ियों के VIP नंबर की नीलामी में लाइसेंस अथॉरिटी मालामाल हो गई है। इस नीलामी में एक व्यक्ति ने VIP नंबर CH01-CX-0001 के लिए 20 लाख 70 हजार रुपए में खर्च कर डाले। VIP नंबरों के लिए नीलामी में लोगों की तरफ से जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
RLA को नीलामी में मिले 1 करोड़ 92 लाख
गाड़ियों के नंबरों की इस नीलामी में RLA (Chandigarh Registration and Licensing Authority) को 1 करोड़ 92 लाख और 69 हजार रुपए मिले। इस नीलामी में 20 लाख रुपए की बोली सबसे अधिक रही। जबकि दूसरे नंबर पर 8 लाख रुपए की बोली लगी।
0007 नंबर 8 लाख 90 हजार में बिका
RLA ने चंडीगढ़ में गाड़ियों के VIP नंबरों की नीलामी 25 से 27 नवंबर के बीच हुई। इस नीलामी में CH01-CX सीरीज के नंबरों की नीलामी करवाई गई। जिसमें एक व्यक्ति ने CH01-CX-0001 नंबर प्लेट को 20 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा। जबकि दूसरा नंबर CH01-CX-0007 8 लाख 90 हजार में बिका है। जबकि 8 लाख 11 हजार में CH01CX0005 खरीदा गया।
इन नंबरों के लिए भी लोगों ने लगाई जमकर बोली
लोगों ने इस नीलामी में 000 से शुरू होने वाले नंबरों पर दिल खोलकर बोली लगाई। इनमें CH01CX0009 की नीलामी 7 लाख 99 हजार रुपए, CH01CX9999 नंबर 6 लाख 1 हजार रुपए रुपए, CH01CX0004 नंबर 4 लाख 91 हजार रुपए, CH01CX0006 नंबर 4 लाख 71 हजार रुपए, CH01CX0003 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपए, CH01CX0008 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपए और CH01CX0002 नंबर 37 हजार 100 रुपए में खरीदा गया।