कनाडा में एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 24 साल के हरमनजोत सिंह के रूप में हुई है । मृतक युवक मुक्तसर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार हरमनजोत करीब 14 महीने पहले कर्ज लेकर विदेश गया था ।
परिवार का था इकलौता बेटा
लेकिन बीते दिन उसकी दिल का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हरमनजोत सिंह के पिता का पहले ही निधन हो हो गया है। अब घर पर केवल उसकी मां और दादी ही बची हैं। हरमनजोत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।