बीती शाम मशहूर RJ और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सिमरन सिंह की मौत हो गई है। गुरुग्राम पुलिस सुत्रों की मानें तो उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। 25 साल की सिमरन का शव गुरुग्राम में स्थित उनके फ्लैट मे पाया गया है। घटनास्थल से अभी कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं उनके अचानक निधन की खबर सुनकर सभी सदमे में हैं। हर कोई हैरान रह गया है और किसी को यकीन नहीं हो रहा कि इतनी मशहूर इंफ्लुएंसर ऐसा सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाएगी।
सदमे में है परिवार
सिमरन की मौत के बाद उनका परिवार भी इस समय गहरे सदमे में है। फैंस की तरह उनके रिश्तेदारों को भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी लाश उनके गुरुग्राम वाले अपार्टमेंट में मिली है। अभी लाश के पास से कोई ऐसा सुसाइड नोट नहीं मिला है वहीं पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।
जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है परिवार
आपको बता दें कि सिमरन का पूरा परिवार जम्मू-कश्मीर में रहता है। वहीं गुरुग्राम सेक्टर 47 में वो किराए पर फ्लैट लेकर रहती थी। पुलिस को उनकी बॉडी अपार्टमेंट से मिली है। उनका कहना है कि सिमरन के साथ वहां पर एक शख्स भी रहता था। उसी शख्स ने सिमरन की मौत की जानकारी पुलिस को दी थी। सिमरन फ्रीलांस रेडियो जॉकी का काम भी करती थी। इसके अलावा वह मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी। उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख के करीब फॉलोअर्स थे। वह अपने फनी वीडियो शेयर करती रहती थी जो फैंस को काफी पसंद आते थे। ऐसे में उनकी मौत से हर किसी को झटका लगा है।