खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में इन दिनों बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं बठिंडा राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। 24 घंटों में राज्य का ज्यादा से ज्यादा तापमान 0.7 डिग्री बढ़ा है। वहीं औसत तापमान 6.2 डिग्री से ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है जिसके कारण राज्य का मौसम बदल चुका है।
हिमाचल में भी बदला मौसम
हिमाचल में भी मौसम बदल चुका है। शहर में बर्फबारी हुई है ऐसे में 14 अप्रैल तक हीट वेव भी नहीं चलेगी। वहीं 16 जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं, आंधी और बिजली चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट किया गया है। इन हवाओं की रफ्तार 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी।
इन जिलों में पड़ेगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज पठानकोट, गुरदासपुर, लुधियाना, होशियारपुर, नवांशहर, रुपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला, अमृतसर, फरीदकोट, बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का और मानसा में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है वहीं पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, लुधियाना, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, रुपनगर, सास नगर, मालेरकोटला में तेज हवाओं के साथ आंधी और बिजली भी चल सकती है।
5 शहरों में रहेगा ऐसा मौसम
चंडीगढ़ में आज थोड़े-थोड़े बदल छा सकते हैं। वहीं थोड़े-थोड़े छींटें भी पड़ सकते हैं। तापमान 23 से 35 डिग्री के बीच रहेगा। अमृतसर में भी थोड़े-थोड़े बादल छाए रहेंगे। थोड़े-थोड़े छींटे पड़ेंगे। तापमान 23 से 36 डिग्री के बीच रहेगा। मोहाली में भी थोड़े-थोड़े बादल छाए रहेंगे। एक दो बार गरज के साथ छींटे भी पड़ सकती हैं। वहीं तापमान आज 23 से लेकर 36 डिग्री के बीच रहेगा। लुधियाना में भी आज बादल ही छाए रहेंगे। तापमान आज 22 से 39 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं पटियाला में आसमान साफ रहेगा धूप निकलेगी और तापमान 24 से लेकर 36 डिग्री के बीच रहेगा।