खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में मौसम का पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को पंजाब का औसत अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है हालांकि यह अभी सामान्य सीमा के अंदर है लेकिन कुछ जिलों में तेज गर्मी और कुछ में आंधी बारिश की चेतावनी भी दे दी गई है।
अबोहर और समराला में रहा सबसे ज्यादा तापमान
राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। यह अबोहर और समराला में दर्ज हुआ है। इसके अलावा पटियाला, अमृतसर, बठिंडा और लुधियाना जैसे प्रमुख शहरों में भी तापमान 37 डिग्री से ज्यादा रहा है।
इन जिलों में बारिश और तेज हवाओं का जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। फरीदकोट, मोगा, पठानकोट, पटियाला, मोहाली, संगरुर, बठिंडा, होशियारपुर, फाजिल्का और रुपनगर जैसे जिलों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।
सावधानी बरतने की दी सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से तेज हवाओं और गरज-चमक के समय खुले में न रहने, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए जरुरी सावधानी बरतने के लिए कहा है।