खबरिस्तान नेटवर्क: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। डंकी रुट से लोगों को अमेरिका भेजने वाले एजेंट को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है। एजेंट का नाम गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी बताया जा रहा है। आरोपी दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है। देश की राष्ट्रीय राजधानी में रहकर ये लोगों को विदेश भेजने का लालच देकर लाखों रुपये इकट्ठा कर रहा था। यह मामला पंजाब के तरनतारन जिले के एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। इस व्यक्ति को एजेंट ने दिसंबर 2024 में डंकी रुट के जरिए अमेरिका में भेजा था।
एजेंट ने लिए थे 45 लाख रुपये
झूठे एजेंट ने इस अवैध यात्रा के लिए 45 लाख रुपये लिए थे। अमेरिकी अधिकारियों ने व्यक्ति को 15 फरवरी को भारत में डिपोर्ट कर दिया था। भारत वापिस आने के बाद उसने एजेंट के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई। उसकी शिकायत पंजाब पुलिस ने दर्ज करके जांच शुरु कर दी। ऐसी घटनाओं को देखकर पुलिस ने केस NIA को सौंप दिया। NIA ने 17 दिनों तक कार्रवाई की और इसके बाद मामले में एजेंट को गिरफ्तार किया। NIA की टीम अब आरोपी से पूछताछ भी कर रही है। पूछताछ के जरिए वह पूरे नेटवर्क के बाकी सदस्यों तक पहुंचने का भी प्रयास कर रही है।
इस तरह भेजा था अमेरिका
एनआईए ने जांच में बताया कि एजेंट के पास विदेश भेजने का कोई भी वैध लाइसेंस या फिर अनुमति नहीं थी। उसने स्पेन, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मेक्सिको के जरिए पीड़ित को अमेरिका में भेजा था। यात्रा के दौरान एजेंट के साथियों ने पीड़ित व्यक्ति को पीटा भी उसका शोषण भी किया और उसके पास जो अमेरिकी डॉलर थे वो भी छिन लिए।