खबरिस्तान नेटवर्क: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी की मानें तो किसानों ने एक बार फिर से पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने के ऐलान कर दिया है। इससे जुड़े किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों को जमीनों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
सरवन सिंह पंधेर ने किया ऐलान
सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि किसानों की करोड़ों की जमीनों को सरकार के द्वारा कोड़ियों के भाव में खरीदा जा रहा है। जो किसान मुआवजे की मांग करते हैं उन किसानों पर अत्याचार किया जाता है। इसी वजह से केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए 7 मई को अमृतसर के देवीदासपुरा में 12 बजे रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सभी किसानों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है।