खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के लुधियाना में एक वारदात हो गई है। लुधियाना के दुगरी के हिम्मत सिंह नगर इलाके में एक स्पा सेंटर में जाकर प्रेमी ने अपनी ही शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर डाली है। इस दौरान महिला को बचाने के लिए एक युवक आया लेकिन उस पर भी आरोपी ने चाकू मार दिया। यह चाकू युवक के हाथ पर लगा है। घटना के बाद आरोपी वहीं पर बैठा रहा। मृतका का नाम डेहला के गांव बुल का रहने वाले अकविंदर कौर उर्फ कक्की के तौर पर हुई है। पुलिस ने मलेरकोटला के रहने वाले सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना को अंजाम देने के लिए जो उसने चाकू इस्तेमाल किया था उसको भी बरामद कर लिया है।
पति से हो चुका था विवाद
अकविंदर कौर हिम्मत सिंह नगर के एक स्पा सेंटर में नौकरी करती थी। कुछ साल पहले उसकी शादी कोहड़ा में हो गई थी। शादी से उनके दो बच्चे एक बेटा और बेटी है। करीब डेढ़ साल से अकविंदर कौर का पति का साथ विवाद चल रहा था। इसके कारण वो पति से अलग होकर अपने बच्चों के साथ रही थी। इस दौरान उसकी दोस्ती सिमरनजीत के साथ हो गई। सिमरनजीत अकविंदर से शादी करने का दबाव भी बना रहा था लेकिन वो कह रहा था कि अकविंदर को नौकरी छोड़नी पड़ेगी।
प्रेमिका के साथ की मारपीट
सिमरनजीत ने उसे कहा कि वह अपने परिवार से तभी मिलवाएगा जब वो नौकरी छोड़ देगी लेकिन अकविंदर ने नौकरी छोड़ने से मना कर दिया क्योंकि वह अपने बच्चों को पालन पोषण कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। सिमरनजीत ने अकविंदर से मारपीट भी की जिसके बाद अकविंदर ने थाना डेहलों में शिकायत भी लिखवाई। दो दिन पहले शिकायत में समझौता हो गया। आरोपी ने लिखा कि वह दोबारा अकविंदर को परेशान नहीं करेगा लेकिन बीते दिन दोपहर के 2 बजे अकविंदर जब स्पा सेंटर में काम कर रही थी तो सिमरनजीत आकर उसे बहस करने लगा। जब अकविंदर ने उसे बाहर जाने के लिए कहा तो उसने चाकू लिया और अकविंदर की गर्दन पर लगा दिया। इस दौरान वहां एक लड़का भी बैठा था जिसने अकविंदर को बचाने का प्रयास किया लेकिन सिमरनजीत ने हाथ पर चाकू के साथ वार कर दिया और वह पीछे हट गया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अकविंदर को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के परिवार वालों के बयान के आधार पर सिमरनजीत पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बरामद किया चाकू
आस-पास के लोगों ने यह भी बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी अकविंदर के शव के पास बैठकर रो रहा था और वह लगातार चाकू को देख रहा था। वह खून से लथपथ हो चुका था इसके बाद वो उठकर अंदर चला गया। जब पुलिस मौके पर आई तो उन्होंने उसको गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उससे चाकू भी ले लिया था। फिर जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके पर ब्लड सैंपल लिए। इसके बाद उन्होंने आरोपी से मिले चाकू और उसके फिंगरप्रिंट्स उठा लिए। आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल भी लिया है और उसमें मौजूद सारी जानकारी पुलिस खंगाल रही है। इसके अलावा स्पा सेंटर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है। आरोपी सिमरनजीत को अकविंदर की हत्या के मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया है लेकिन उसने किस वजह से हत्या की है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।