खबरिस्तान नेटवर्क: नेशनल हाईवे पर सफर करते दौरान वाहन चालकों को टोल प्लाजा से गुजरते हुए टोल टैक्स देना पड़ता है। देश में करीबन 1065 टोल प्लाजा हैं। ऐसे में लोगों को भारी मात्रा में टोल देना पड़ता है। लेकिन आज आपको कुछ ऐसा नियम बताते हैं जिससे आप बिना टोल दिए गुजर सकते हैं। टोल प्लाजा से जाने वाले लोगों के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं। कुछ लोगों के लिए टोल फ्री भी होता है।
नजदीक रहते हैं तो नहीं देना पड़ेगा टोल
यदि आप टोल के पास में रहते हैं तो एनएचएआई ने आपको छूट दी है। इस छूट के अनुसार, आपको टोल नहीं देना पड़ेगा। यदि आपका घर टोल से 20 किलोमीटर के दायरे पर स्थित है तो आप बिना टोल दिए हुए सफर कर सकते हैं हालांकि आपको इसका सबूत देना पड़ेगा। सबूत के तौर पर आप अपने घर के पत्ते का कोई सरकारी दस्तावेज दिखा सकते हैं। यदि आप 20 किलोमीटर में अपने घर के होने का सबूत नहीं दिखा पाए तो आपको टोल देना पड़ेगा।
सरकारी वाहनों को भी मिलती है छूट
इसके अलावा आपको बता दें कि सरकार के अधिकारिक वाहन जैसे कि पुलिस की गाड़ी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड़ को भी टोल टैक्स नहीं देना पड़ता। इसके अलावा भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के वाहनों को भी टोल टैक्स नहीं देना पड़ता। सिर्फ इतना ही नहीं आपदा के समय राहत और बचाव काम में लगे हुए एनडीआरएफ की गाड़ियों को भी टोल टैक्स नहीं देना पड़ता।