नवांशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर औड गांव में देर रात आ रही एक आई 20 गाड़ी और बलौरो गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस टक्कर में 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई है। इसके अलावा बच्ची के मात-पिता गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
अस्पताल में करवाया गया भर्ती
बच्ची की माता-पिता गंभीर तौर पर जख्मी हुए हैं। इसके चलते उन्हें इलाज के लिए नवांशहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। देर रात एक आई 20 कार की बलैरो गाड़ी से टक्कर हो गई है। आपको बता दें कि आई 20 गाड़ी फिल्लौर से नवांशहर की ओर से आ रही थी। कार बहुत ओवरस्पीड थी जिसके कारण यह पलटियां खाती हुई खेतों में जाकर गिर गई।
स्पीड ज्यादा होने के कारण हुआ हादसा
आई 20 गाड़ी की स्पीड 160 किलोमीटर से ज्यादा थी। ऐसे में इसके कारण यह हादसा हो गया। हादेस में 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई है। इसके अलावा मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में पहुंचाकर आगे की कार्रवाई शुरु की है। पुलिस ने मीडिया से बात करने से भी मना कर दिया हालांकि सारी घटना की जानकारी मौके पर मौजूद एक दुकानदार की ओर से दी गई।