पंजाब के गोराया से एक भयानक हादसे से जुड़ी एक खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक युवक जन्मदिन की पार्टी में से वापिस लुधियाना ये जालंधर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है और एक गंभीर रुप से घायल हो गया है।
फिल्लौर और जालंधर का रहने वाला थे युवक
दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें से एक का नाम पंकज बताया गया है जो कि फिल्लौर के गांव महिसमपुर का रहने वाला है। दूसरे का नाम दीपक बग्गा बताया गया है यह युवक जालंधर का रहने वाला है। दीपक पेशे से एक टेक्सी ड्राइवर था। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक लुधियाना से जालंधर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान कार डिवाइड पार कर गई। इसके कारण दूसरी ओर से आ रही गाड़ी भी टकरा गई जिसके कारण भयानक हादसा हो गया।