खबरिस्तान नेटवर्क: बद्दोवाल इलाके में रविवार को कबड्डी कप के बाद बब्बू मान का लाइव शो हुआ था। इस दौरान शराब के नशे में हुल्लड़बाजों ने पुलिस पर पानी की बोतलें और कुर्सियां भी फेंकनी शुरु कर दी। ऐसे में इस बवाल के बाद डीएसपी खुद स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने शो को बंद करवा दिया। सामने आई जानकारी के अनुसार,बद्दोवाल में एक कबड्डी कप का आयोजन हुआ था जिसके बाद बब्बू मान का शो शुरु हुआ। रात करीब 10 बजे कुछ हुल्लड़बाजों ने शराब के नशे में पानी की खाली बोतलें और कुर्सियां सुरक्षा के लिए खड़े पुलिस मुलाजिमों पर फेंकनी शुरु कर दी।
बंद करवाना पड़ा सिंगर का शो
जब मुलाजिमों ने उनका विरोध किया था तो हुल्लड़बाज बहस करने लग गए। ये सब देखकर डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा स्टेज पर चढ़ गए। उन्होंने बब्बू मान से माइक लिया और शो बंद करने को कहा। डीएसपी खोसा ने कहा कि खेल मेले नशों से युवाओं को दूर रखने के लिए करवाए जाते हैं। यहां युवा शराब के नशे में धुत होकर बेखौफ उत्पात मचा रहे हैं। यह कैसा मेला है जहां माहौल खराब किया जा रहा है? पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर अनुशासन भंग नहीं होने देगा। इतना बोलने के बाद कुछ हुल्लड़बाज लोग पुलिस मुलाजिमों के साथ धक्का-मुक्की करने लग गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरु किया और भगदड़ भी मच गई। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में भी लेकर थाने ले गई। वहीं रात को स्वजनों के आने के बाद लोगों को छोड़ दिया गया।
'शौंकी सरदार' में नजर आएंगे बब्बू मान
बब्बू मान ने 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने कई हिट गाने दिए। अब वह जल्द ही फिल्म 'शौंकी सरदार' में नजर आएंगे। बब्बू मान के अलावा फिल्म में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, निमृत कौर अहलूवालिया जैसे कई एक्टर नजर आने वाले हैं।