खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर को जेल से रिहा कर दिया गया है। पंधेर के अलावा कई किसानों को 8 दिनों के बाद गुरुवार को देर रात पटियाला और मुक्तसर जेल में रिहा किया गया है। सरवन सिंह पंधेर ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने खुद बताया कि मुक्सतर जेल में से उनको रिहा कर दिया गया है।
साथी किसानों से करेंगे अगले प्रोग्राम की चर्चा
जेल में से निकलकर सरवण सिंह पंधेर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि - 'मैं सरवण सिंह पंधेर मुक्तसर साहिब जेल से रिहा हो गया हूं, मैं यहां से पटियाला के बहादुरगढ़ किले में आऊंगा वहां अपने साथी किसानों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करुंगा। पंजाब सरकार ने जिस तरह हमारा खनौरी और शंभू बॉर्डर से मोर्चा हटाया है उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। बहादुरगढ़ किले में हम किसानों के साथ अपने अगले प्रोग्राम की चर्चा करेंगे'।
डल्लेवाल की हालत है नाजुक
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताज जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी खराब है। उन्हें पुलिस के द्वारा पटियाला के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि डल्लेवाल इस समय हिरासत में नहीं हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया है कि डल्लेवाल की हालत काफी खराब है। 19 मार्च के बाद से उन्होंने पानी की बूंद तक नहीं पी है और उनसे बात भी नहीं की जा रही है। आपको बता दें कि डल्लेवाल की हालत काफी नाजुक थी ऐसे में किसान नेताओं ने रिहा होने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल को पानी पीने के लिए कहा। खबरों की मानें तो डल्लेवाल ने पानी पीकर अपना अनशन तोड़ दिया है। सुत्रों के अनुसार, पंजाब पुलिस के सेवामुक्त अधिकारियों और किसान नेताओं ने डल्लेवाल को खुद अपने हाथों के साथ पानी पिलाया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें यह साफ दिख रहा है कि डल्लेवाल अस्पताल के बेड पर लेटे हैं और उनके आस-पास मौजूद लोग उन्हें अपने हाथों के साथ पानी पिला रहे हैं।
पंजाब में डीसी ऑफिस के बाहर होगा प्रदर्शन
किसानों को हिरासत में लेने के विरोध में आज एसकेएम केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ पंजाब में डी.सी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया जाएगा। सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक किसान डी.सी को राष्ट्रपति और केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
31 मार्च को किया जाएगा मंत्रियों का घेराव
किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि एसकेएम के प्रदर्शन में उनके सारे किसान नेता शामिल होंगे। 31 मार्च को वह मंत्रियों के घर को घेरा जाएगा। किसानों ने कहा है कि अमृतसर में हरभजन सिंह ईटीओ और कुलदीप सिंह धालीवाल को भी घेरा जाएगा।