लुधियाना के खुराना में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पंजाब के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाहन चालकों से सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए कानून के अंतर्गत अब पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा बढ़ा दी गई है। ऐसे में इसके कारण गाड़ियां खासतौर पर दो पहियों वाली गाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ सकती है।
पेट्रोल में बढ़ाई गई इथेनॉल की मात्रा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मनजीत सिंह और प्रधान परमजीत सिंह दवा ने कहा कि सरकार के द्वारा पेट्रोल में पहले 10 इथेनॉल मिलाए जाते थे जबकि एक दिसंबर से पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा बढ़ाकर 20 फीसदी तक कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि इथेनॉल पानी के टच में जैसे आता है वाहन की टंकी में मौजूद सारे पेट्रोल का पानी बन जाएगा ऐसे में प्रत्येक वाहन चालक और मोटर वर्कशॉप के संचालक को वाहन की सर्विस और वॉशिंग के दौरान खास तौर पर सावधानी बरतने की जरुरत है। ऐसे में इस दौरान गलती से भी दो पहिओं वाले वाहन की पेट्रोल टंकी में पानी की एक बूंद भी नहीं जानी चाहिए।
सावधानी बरतने की जरुरत
एसोसिएशन के चेयरमैन का कहना है कि वैसे तो किसी वाहन में जब भी तकनीकी खराबी आती है तो वाहन चलाने वाला मैकेनिक के पास जाता है। वह उससे यह पूछता भी है कि वाहन में पेट्रोल किस पंप से डलवाया था। हालांकि इस मामले में यदि वाहन की टंकी में पानी आए तो वाहन चलाने वाला पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ लड़ाई-झगड़ा करना भी शुरु हो जाता है जबकि इस मामले में किसी भी पेट्रोल पंप डिलीवरी वाला का कसूर नहीं होता ऐसे में हम लोग भी अपने ग्राहकों को अच्छी सेवाएं देने के लिए ही वचनबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यापार ग्रह की आमद के बिना नहीं चलता और इसके लिए हमें अपने ग्राहकों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए इस गंभीर मामले में सावधानी जरुरी है।