ख़बरिस्तान नेटवर्क : अगर आपका बैंक का कोई काम रहता है और आज यानि शुक्रवार को आप उसे नहीं निपटा पाए हैं तो आपको अब इस काम को पूरा करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। दरअसल बैंकों में इस बार का वीकेंड कुछ लंबा है। 12 अप्रैल, 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी है। लगातार तीन दिनों के लिए आपके शहर के बैंक बंद रहेंगे।
12 अप्रैल
भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार महीने के दूसरे शनिवार, चौथे शनिवार और रविवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। RBI के नियम अनुसार अप्रैल महीने के दूसरे शनिवार को बैंक की छुट्टी रहेगी। 12 अप्रैल, शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार है और देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल
हर महीने के रविवार को बैंक बंद रहते हैं। 13 अप्रैल को रविवार है और सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है। सोमवार को बैंक से जुड़ा काम कर सकते हैं लेकिन इस बार सोमवार को भी बैंक बंद है।
14 अप्रैल
इसके साथ ही 14 अप्रैल, सोमवार को बैंकों की छुट्टी है। दरअसल, इस दिन आंबेडकर जयंती यानी भीम जयंती है। डाॅ. भीमराव आंबेडकर जो डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जानते हैं उनका जन्मदिन है।