अप्रैल का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद मई महीने की शुरुआत हो जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में जाहिर है कि आपको अपने बैंक से जुड़े काम बैंकों की छुट्टियों के हिसाब से प्लान कर लेना चाहिए। RBI ने मई 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक मई में बारह दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल है।
मई में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती (Rabindranath Tagore Jayanti), नजरूल जयंती (Nazrul Jayanti), अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) जैसे त्योहार होंगे। आइए जानते हैं मई में बैंकों की छुट्टी कब-कब और कहां रहेगी।
कब-कब और कहां बंद रहेंगे बैंक
- 1 मई 2024 बुधवार को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। जिसके कारण तेलंगाना, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, बेलापुर, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 1 मई को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 5 मई रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 8 मई बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
- 10 मई शुक्रवार को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 11 मई शनिवार को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 12 मई रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 16 मई गुरुवार को राज्य दिवस के कारण गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 19 मई रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 20 May सोमवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 के कारण बेलापुर और मुंबई में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 23 मई गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देहरादून, जम्मू, चंडीगढ़, कोलकाता,नई दिल्ली, नागपुर, रांची, शिमला, अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, लखनऊ, मुंबई, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 मई शनिवार को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 26 मई रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।