Delhi Election Result में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं। वहीं आप के दूसरे बड़े चेहरे भी चुनाव में पीछे दिखाई दे रहें हैं। जिसमें सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, अमानतुल्लाह खान और अवध ओझा का नाम शामिल है। भाजपा की 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा में वापसी हो रही है।
3182 वोटों से हराया
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा था। प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3182 वोटों से हराया है। जबकि मनीष सिसोदिया 600 वोटों से हारे हैं। इलेक्शन कमिशन के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 46 सीटों पर आगे चल रही है।
आतिशी सीट बचाने में कामयाब
जहां आप के बड़े-बड़े चेहरों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गई है और जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 989 वोटों के साथ हराया है। जबकि कांग्रेस की अल्का लांबा तीसरे नंबर पर रही हैं।
गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए
केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए घर से निकल चुके हैं। वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। उनकी मुलाकात के बाद अब चर्चाएं चल रही हैं कि भाजपा उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बना सकती है। भाजपा ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ है।