खबरिस्तान नेटवर्क। भारत ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए क्रिकेट एशिया कप में टीम न भेजने का फैसला किया है। इस बार एशिया कप भारत के बगैर होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक भारत अगले महीने श्रीलंका में हो रहे महिला एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ACC की कमान संभाल रहे हैं. मोहसिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अलग-थलग करने की कोशिश का हिस्सा है। BCCI से जुड़े सूत्रों ने बताया, भारतीय टीम किसी भी ऐसे टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी जिसका आयोजन एसीसी के जिम्मे हैं। यह देश की भावना है। हमने एसीसी को आने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से बता दिया है और भविष्य में उनके किसी भी आयोजन में भागीदारी नहीं की जाएगी। हम इस मुद्दे पर लगातार भारत सरकार के संपर्क में हैं।
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका इस आयोजन का हिस्सा बनने वाले थे। बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया, BCCI को पता है कि भारत के बिना एशिया कप का संभव नहीं है. क्योंकि ज्यादातर प्रायोजक भारत से हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के बिना इसके आयोजन में ब्रॉडकास्टर्स की भी कोई दिलचस्पी नहीं होगी। ACC के पांच फुल टाइम मेंबर्स भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू का 15-15 फीसदी हिस्सा मिलता है. जबकि बाकी पैसे एसोसिएट और एफ़िलिएट देशों को मिलता है।
एशिया कप में कितनी कमाई
भारत-पाक मैच एशिया कप और ICC टूर्नामेंटों में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले मुकाबले होते हैं। इनसे टिकट बिक्री, टीवी राइट्स और विज्ञापन से सबसे ज़्यादा कमाई होती है। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से होने वाली कुल कमाई का सटीक आंकड़ा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। आईए एशिया कप से होने वाली कमाई के स्रोत पर नजर डालते हैं।
एशिया कप के मैचों के प्रसारण अधिकारों की बिक्री से आयोजकों को मोटी कमाई होती है। भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मुकाबलों के कारण इन राइट्स की कीमत और भी बढ़ जाती है। बड़े ब्रांड्स टूर्नामेंट के विभिन्न पहलुओं को प्रायोजित करते हैं, जिससे आयोजकों को अच्छा रेवेन्यू प्राप्त होता है।साल 2024 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (ESPNI) ने 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में एशिया कप के अगले आठ सालों के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार हासिल किए थे। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर मैचों के प्रसारण से भी कमाई मोती है। मैचों के दौरान टिकटों की बिक्री और स्टेडियम में होने वाली अन्य गतिविधियों से भी आय होती है।
पुरस्कार राशि एशिया कप 2022:
विजेता (श्रीलंका) : $200,000
उपविजेता (पाकिस्तान): $100,000
महिला एशिया कप 2024
विजेता (श्रीलंका): $25,000
उपविजेता (भारत): $15,000
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: $2,500
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच: $1,500
ऐसे बंटती है कमाई
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) टूर्नामेंट से प्राप्त राजस्व का उपयोग एशियाई देशों में क्रिकेट के विकास के लिए करती है।राजस्व का एक हिस्सा सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को भी वितरित किया जाता है, जिससे वे अपने-अपने देशों में क्रिकेट के विकास पर कार्य कर सकें।