पटियाला के संभू रेलवे स्टेशन पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर केंद्र सरकार खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। सैनिकों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इसे लागू करवाए। इस धरने के कारण दिल्ली, जम्मू, अमृतसर को जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
दिल्ली जाने से रोका
पूर्व सैनिक वन रैंक और वन पेंशन की मांग को पूरा कराने के लिए दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हरियाणा सरकार ने पूर्व सैनिकों को बैरिकेडिंग कर रोक लिया। जिसके चलते पूर्व सैनिकों ने संभू रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू कर दिया है और ट्रेनों का चक्का जाम कर दिया है।
सुबह-सुबह 250 से ज्यादा पूर्व सैनिक धरने पर बैठे
सुबह-सुबह करीब 250 पूर्व सैनिक संभू रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे, लेकिन धीरे-धीरे संभू रेलवे स्टेशन पर दूसरे शहरों से हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे। संभू रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि जबतक केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
किसानों ने भी किया था रेलवे ट्रैक जाम
आपको बता दें कि जालंधर और अमृतसर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक को जाम किया था। जालंधर में किसानों ने गन्ने के रेट को लेकर किया था। जबकि अमृतसर में किसानों ने भारत माला प्रौजेक्ट में धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए रेलवे ट्रैक जाम किया था।