SYL मामले को लेकर कांग्रेस ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग सहित कांग्रेसी नेती गवर्नर हाउस जाना चाहते थे। पर रास्ते में ही उन्हें चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं पर पानी की बौछारें पर भी चलाई और राजा वड़िंग समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
पंजाब के पानी का एक बूंद भी नहीं देंगे
राजा वड़िंग ने कहा कि वह पंजाब के पानी की एक बूंद भी किसी राज्य को नहीं देंगे। पंजाब सरकार SYL के मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। वे राज्य की जनता को गुमराह करने के लिए पानी नहीं देने की बात कर रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट में भी उनके पक्ष में दलीलें ठीक से नहीं हो रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा है नहर बनाने को
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी। सरकार को इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए। इस मामले में कोई सख्त आदेश जारी करने पर मजबूर न करें।