अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर यूथ कांग्रेस ने चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के वर्कर भाजपा हेड ऑफिस की तरफ आगे बढ़ रहे थे। पर पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। पर कांग्रेसी वर्करों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पीछे धकेलने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। वहीं पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में भी ले लिया है।
पुलिस ने बंद किए मुख्य मार्ग
पुलिस ने इस भीड़ को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इस सड़क की बैरिकेडिंग की जा चुकी है। सेक्टर 35 की तरफ आने वाली सभी सड़कें और मुख्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं। पुलिस किसी को भी आने-जाने नहीं दे रही है। जिस वजह से दूसरे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
इन मुद्दों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वह बढ़ती महंगाई, मालिकाना हक और अमेरिका से हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर यह प्रदर्सन कर रहे हैं। इसी को लेकर यूथ कांग्रेस का भाजपा हेड ऑफिस तक मार्च था। पुलिस ने बीच रास्ते ही इसे रोक लिया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।