ख़बरिस्तान नेटवर्क : नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। वहीं लैंड स्कैम केस में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस द्वारा ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ करार देते हुए आज देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी को लेकर जालंधर के पर्वतन निदेशालय (ईडी) दफ्तर के सामने कांग्रेस पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं ने ''राहुल तेरी सोच ते, पैहरा देआंगे ठोक के'' नारे लगाकर प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर पुलिस फोर्स ईडी दफ्तर के बाहर तैनात की गई है।
दूसरी ओर आज रॉबर्ट वाड्रा दूसरे दिन ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। इस दौरान उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी साथ दिखीं। लैंड डील केस में सवालों का जवाब देने के लिए वाड्रा जहां ईडी ऑफिस के अंदर चले गए, वहीं प्रियंका वहीं बाहर वेटिंग रूम में बैठ गईं।
इससे पहले ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कई कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। ईडी के आरोपपत्र में दावा किया गया है कि कांग्रेस नेताओं ने इसकी मूल कंपनी एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति ‘हड़पने’ के लिए ‘आपराधिक साजिश’ रची थी और इसके लिए उन्होंने 99 प्रतिशत शेयर महज 50 लाख रुपये में अपनी उस निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ को ट्रांसफर कर दिए. इस कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सबसे अधिक शेयर हैं।
इस प्रदर्शन में अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला और राजकुमार वेरका भी शामिल हुए। जहां मीडिया से बात करते हुए गुरजीत औजला ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दायर की गई वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार, आसाम की चुनाव नजदीक आ गए है। ऐसे में केंद्र पार्टी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार, चंद्रबाबू रायडू सहित भाजपा पार्टी के नेता नाराज चल रहे है।
लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस के अलायंस को रोकने के लिए पार्टी द्वारा कांग्रेस को डराने के लिए यह किया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस कभी नहीं डरेंगी। वहीं अंबानी और अडानी पर औजला ने जमकर निशाने साधे। दूसरी ओर प्रताप बाजवा द्वारा 32 ग्रेनेड मामले में आतंकी पन्नू के बयान को लेकर औजला ने कहा कि सरकार विदेश मंत्रालय से बात करके पन्नू को विदेश से लेकर पंजाब लेकर आए, ताकि उसे सबक सिखाया जा सके। उन्होंने कहा कि पन्नू के धार्मिक भाईचारे पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
वहीं सांसद चन्नी के भाजपा वर्कर द्वारा गुमशुदा के पोस्टर लगाने को लेकर कहा कि चन्नी लोगों के मसले हल कर रहा है। ऐसे पोस्टर लगाने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है। जल्द पंजाब में होने वाले चुनावों में पार्टियों को इसका असर पता लग जाएगा। औजला ने कहा कि चन्नी ने किसानों सहित अन्य जालंधर और पंजाब के मसलों को पार्लियामेंट में रख रहा है। चन्नी लोगों के दिलों में है, ऐसे में इन पोस्टरों से उन्हें कोई असर नहीं पड़ने वाला है।